इवेंट्स ताज़ा खबरें सामाजिक कार्य

समाज के नव निर्माण के प्रतिबद्ध समाजसेवी संगठनों की महत्वपूर्ण भूमिका- सज्जनसिंह वर्मा

देवास। कायस्थ महासभा देवास के प्रचार प्रमुख जितेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि स्थानीय गीता भवन में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने बच्चों के मिलन समारोह व युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें मुख्य अतिथि लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, मनोज राजानी व विशेष अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी, अखिल भारती कायस्थ महासभा के प्रदेश महामंत्री रत्नेश श्रीवास्तव, म.प्र. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एम.पी. श्रीवास्तव, सुशील निगम, चंद्रमोहन श्रीवास्तव, वीना सक्सेना, नगर निगम उपायुक्त आर के श्रीवास्तव उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। संस्था पदाधिकारियों द्वारा पुष्पमाला पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया गया।

इस अवसर पर मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि आपका यह कार्य पूरे समाज की एकजुटता का एक अनूठा प्रयास है, समर्पण से परिपूर्ण समाज के नव निर्माण के लिए प्रतिबद्ध समाज सेवी संस्थानों की महत्वपूर्ण भूमिका है, उक्त कार्यक्रम में शहर कांगे्रस कमेटी अध्यक्ष मनोज राजानी ने कहा कि भारतीय परंपरा में समाज सेवा ही सबसे बड़ा कार्य माना गया है। इस आयोजन में जिलाध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव, शहर अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव, महिला अध्यक्ष सीता श्रीवास्तव, जिला महामंत्री अशोक निगम ने कायस्थ समाज की ओर से श्री वर्मा का प्रशस्ती पत्र एवं पुष्पमाला से स्वागत किया। इस अवसर पर समाज ने उत्कृष्ट कार्यो का उल्लेख करते हुए विशिष्ट सेवा सम्मान ब्रजेश श्रीवास्तव टीआई थाना औद्योगिक क्षेत्र ,पवन श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, वर्षा निगम, अशोक निगम, अमित श्रीवास्तव, को अतिथिद्वय द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम में लगभग 50 युवक युवतियों ने विवाह हेतु अपनी जीवनी खुले मंच पर प्रस्तुत की। समाज के जिलाध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव ने उज्जैन रोड बायपास का नाम प्रभु चित्रगुप्त चौराहा होने पर ग्राम नागुखेडी के पूर्व सरपंच महेन्द्र व्यास, वर्तमान सरपंच आलूराम व दिलावर पटेल का इस महत्वपूर्ण कार्य में सहयोग हेतु शाल श्रीफल देकर सम्मान किया। आयोजन में मुख्य रूप से पी.डी. सक्सेना, जी.पी. श्रीवास्तव, निमेश श्रीवास्तव, राम श्रीवास्तव, डॉ. एम कुमार, आशुतोष कुमार, जितेन्द्र दीपक श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, महेश श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, अंकित श्रीवास्तव, सुधीर श्रीवास्तव, तश्मि प्रवीण श्रीवास्तव, स्वाती श्रीवास्तव, नीतू सक्सेना, ममता श्रीवास्तव, सीता श्रीवास्तव, वर्षा निगम, निती श्रीवास्तव, डॉ. श्याम श्रीवास्तव, मंयक श्रीवास्तव आदि समाजजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आशीष निगम ने किया तथा आभार शैलेष कानूनगो ने माना।

Related Articles

Back to top button