इवेंट्स ताज़ा खबरें देशप्रदेश 

कायस्थ महासभा के कार्यक्रम में शत्रुघ्न सिन्हा समेत कई नेता लेंगे भाग

शनिवार और रविवार को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का दो दिवसीय कार्यक्रम शहर के सेक्टर-9 कम्युनिटी सेंटर और सेक्टर 12 ए स्थित विवेकानंद आरोग्य केन्द्र ऑडिटोरियम में होने जा रहा है। शनिवार का कार्यक्रम सेक्टर-9 कम्युनिटी सेंटर में होगा जिसमें 12 राज्यों के प्रतिनिधि समेत अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष  व पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, विश्व मोहन कुलश्रेष्ठ, डॉ मुकेश श्रीवास्तव, पीसीएल श्रीवास्तव आदि भाग लेंगे। वहीं रविवार का कार्यक्रम सेक्टर 12 ए स्थित विवेकानंद आरोग्य केन्द्र ऑडिटोरियम में होगा जिसमें फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा, अनिल शास्त्री, सुबोधकांत सहाय, राजीव रंजन प्रसाद, डॉ अनूप श्रीवास्तव समेत देश के कई दिग्गज भाग लेंगे।

उक्त आशय की जानकारी अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष  अमिताभ कश्यप ने दी है। उन्होंने बताया कि शनिवार को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक होगी जबकि रविवार को स्वामी विवेकानंद की 157 वीं जयंती पर विस्तार एवं सशक्तीकरण विमर्श 2020 कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें प्रमुख वक्ता अपने विचार रखेंगे। अमिताभ कश्यप ने बताया कि 1887 में स्थापित अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक का आयोजन पहली बार हरियाणा में हो रहा है।

Related Articles

Back to top button