इवेंट्स ताज़ा खबरें देशप्रदेश 

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के नए युग की शुरूवात

माननीय पूर्व केंद्रीय मंत्री *श्री सुबोध कान्त सहाय जी अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के 82वे राष्ट्रीय अघ्यक्ष निर्वाचित।*

अपने सुसाशन के लिए जाने वाले लोकप्रिय मंत्री व समाज के लिए समर्पित व्यक्तित्व श्री सुबोध कान्त सहाय जी को दिनांक 24 फरवरी 2018 को सर्वसम्मति से 130 वर्षो का गौरवशाली इतिहास रखने वाली देश की एकमात्र विशाल राष्ट्रीय रजिस्टर्ड संस्था अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अद्यक्ष्य निर्वाचित होने पर समाज में ख़ुशी की लहर है। मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, बिहार, गुजरात, उड़ीसा, डेल्ही, हरियाणा आदि देश के 20 राज्यो से आये महासभा के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सभी संवेधानिक प्रक्रियाओं से होते हुए श्री सहाय को राष्ट्रीय अद्यक्ष्य निर्वाचित किया गया।

श्री सहाय का राजनीती में लम्बा व सफल सफर रहा है, वे भारत सरकार में पर्यटन मंत्री, खाद्य व प्रसंस्करण मंत्री व गृह मंत्री जैसे महत्वपूर्ण विभागों में सफल नेत्रतत्व प्रदान करते रहे है।

अपने उद्बोधन में नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष्य श्री सहाय जी ने कहा की यह कायस्थ समाज का सबसे बड़ा व सबसे पुराना संघठन है जिसकी नीव वर्ष 1887 में पड़ी थी और जिसकी देश के कई महान राजाओ, राज नेताओ, शिक्षाविदों, विद्वानों, नयायमूर्तियों व सामाजिक आंदोलन से जुड़े नेताओ ने नेतृत्व प्रदान किया है। ये मेरा सौभाग्य है कि महासभा से जुड़े लोगो ने मुझमे विश्वास प्रकट किया है, और *अब मै चाहता हु की देश ही नहीं विश्व में बसे तमाम कायस्थ जन इस महासभा से जुड़े। यह एक अम्ब्रेला संघटन होगा जहा यह पहला प्रयास होगा कि देश के विभिन्न छोटे छोटे संघटन साथ जुड़कर समाज को मजबूती प्रदान करे।*

इस अवसर पर मध्यप्रदेश कार्यकारिणी के कार्यकारी अध्यक्ष्य डॉ राकेश रायज़ादा, प्रदेश महामंत्री श्री रत्नेश श्रीवास्तव, प्रदेश युवा इकाई अद्यक्ष्य श्री विशाल सक्सेना प्रत्यक्ष्य रूप से उपस्थित होकर अखिल कायस्थ महासभा के इस नए युग की शुरुवात के साक्षी बने।

Related Articles

Back to top button